पाकिस्तान के पासपोर्ट सबसे निचले स्थान परकी स्थिति कमजोर, जापान और सिंगापुर सबसे ताकतवर, जानें भारत की स्थिति

By: Ankur Thu, 07 Oct 2021 9:05:52

पाकिस्तान के पासपोर्ट सबसे निचले स्थान परकी स्थिति कमजोर, जापान और सिंगापुर सबसे ताकतवर, जानें भारत की स्थिति

हेनले एंड पार्टनर्स द्वारा दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की रैंकिंग जारी की हैं जिसके अनुसार जापान और सिंगापुर सबसे ताकतवर साबित हुए हैं जबकि यमन के बाद पाकिस्तान का पासपोर्ट सबसे निचले स्थान पर रहा। बात करें भारत की तो भारतीय पासपोर्ट 90वें पायदान पर रहा। रैंकिंग इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) के डेटा विश्लेषण पर आधारित है। हालांकि, रिपोर्ट जारी करते समय कोविड-19 का ध्यान नहीं रखा गया है, दुनिया के सभी छोटे-बड़े देश महामारी रोकने के लिए यात्रा प्रतिबंध लगाए हुए हैं। हेनले एंड पार्टनर्स की वैश्विक गतिशीलता रिपोर्ट बताती है कि दक्षिण में कई देशों ने अपनी अर्थव्यवस्थाओं को मजबूती देने के लिए प्रतिबंधों में ढील दी है, लेकिन उत्तर में ऐसा बहुत कम ही हुआ। हेनले पासपोर्ट सूची में जापान और सिंगापुर सबसे ऊपर है, जिनका वीजा-मुक्त स्कोर 192 है। इन दोनों देशों के पासपोर्ट धारक बिना वीजा के 192 देशों की यात्रा कर सकते हैं।

शक्तिशाली पासपोर्ट वाले शीर्ष देश

जापान, सिंगापुर (वीजा-मुक्त स्कोर - 192)
जर्मनी, दक्षिण कोरिया (वीजा-मुक्त स्कोर - 190)
फ़िनलैंड, इटली, लक्ज़मबर्ग, स्पेन (वीजा-मुक्त स्कोर - 189)
ऑस्ट्रिया, डेनमार्क (वीजा-मुक्त स्कोर - 188)
ब्रिटेन, अमेरिका, चेक गणराज्य, ग्रीस, माल्टा, नॉर्वे (वीजा-मुक्त स्कोर - 185)

सबसे कम शक्तिशाली पासपोर्ट वाले पांच देश

अफगानिस्तान (वीजा मुक्त स्कोर - 26)
इराक (वीजा-मुक्त स्कोर - 28)
सीरिया (वीजा-मुक्त स्कोर - 29)
पाकिस्तान (वीजा मुक्त स्कोर - 31)
यमन (वीजा-मुक्त स्कोर - 33)

ये भी पढ़े :

# Nobel Prize 2021 : तंजानिया के अब्दुलरजाक गुरनाह ने अपने नाम किया साहित्य का नोबेल पुरस्कार

# उत्तराखंड : 8 नए संक्रमितो के मुकाबले 14 हुए रिकवर, 0.05 प्रतिशत दर्ज की गई संक्रमण दर

# IPL-14 : पंजाब ने चेन्नई को रौंदा, राहुल ने बनाए नाबाद 98 रन, दीपक ने गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज

# छाती में हुआ दर्द और किया गया ऑपरेशन, दिल में निकली ऐसी चीज की डॉक्टर्स भी रह गए हैरान

# रेस्त्रां ने चिकन मोमो में डिलीवर किया कच्चा मांस, लगा 9 लाख रूपये का जुर्माना

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com